Coronavirus के बाद चीन में नई संक्रामक बीमारी से 7 की मौत, 60 से ज्यादा बीमार, इंसानों में फैलने की आशंका

By: Pinki Thu, 06 Aug 2020 09:56:20

Coronavirus के बाद चीन में नई संक्रामक बीमारी से 7 की मौत, 60 से ज्यादा बीमार, इंसानों में फैलने की आशंका

वुहान से शुरू हुए कोरोना संक्रमण से अब तक 1 करोड़ 89 लाख 70 हजार 837 लोग संक्रमित हो चुके है। इनमें 1 करोड़ 21 लाख 60 हजार 675 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वहीं 7 लाख 11 हजार 108 मरीजों की की मौत हो चुकी है। वहीं, इस बीच चीन में एक नई संक्रामक बीमारी ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। इस संक्रमण से चीन में 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 60 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं।

world,china,new infectious disease in china,new virus disease in china,new virus attack in china,tick borne virus in china,human to human transmission,coronavirus ,चीन,चीन में नया वायरस

खांसी और बुखार के लक्षण

चीन के सरकारी मीडिया ने बुधवार को आशंका जताई है कि यह संक्रमण इंसानों के बीच फैल सकता है। पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत में पिछले छह महीने के दौरान एसएफटीएस वायरस से 37 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। सरकारी ग्लोबल टाइम्स ने खबरों के हवाले से कहा कि बाद में पूर्वी चीन के अन्हुई प्रांत में 23 लोगों के संक्रमित होने का पता चला। इस वायरस से संक्रमित जियांग्सू की राजधानी नानजियांग की एक महिला को शुरू में खांसी और बुखार के लक्षण दिखाई दिये थे। डॉक्टरों को उसके शरीर में ल्यूकोसाइट और प्लेटलेट के कम होने का पता चला। एक महीने के इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई।

world,china,new infectious disease in china,new virus disease in china,new virus attack in china,tick borne virus in china,human to human transmission,coronavirus ,चीन,चीन में नया वायरस

एसएफटीएस वायरस (SFTS Virus) नया नहीं

रिपोर्ट के अनुसार, इस वायरस से अन्हुई और झेजियांग प्रांत में कम से कम 7 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, एसएफटीएस वायरस नया नहीं है। चीन में पहली बार वर्ष 2011 में इसका पता चला था। वायरोलोजिस्ट का मानना है कि यह संक्रमण पशुओं के शरीर पर चिपकने वाले कीड़े (टिक) से मनुष्य में फैल सकता है। इसके बाद मानव जाति में संक्रमण का प्रसार हो सकता है।

ये भी पढ़े :

# 75 साल पहले अमेरिका ने जापान के दो शहरों पर गिराया था परमाणु बम, 2 लाख से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत

# गुजरात / अहमदाबाद के कोविड अस्पताल में लगी आग, 8 मरीजों की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com